CRET-2024 | PG E-Counselling 2024-25 | PGAT Results | International Student Admission 2024-2025 | CRET 2023 | Link for ABC ID | "Citadel of Learning: The Glory of University of Allahabad" | Guide for creating ABC ID for students | Warning against the misuse of Allahabad University Logo | Feedback Form
 

06 Dec 2022

Notice & Tentative Time-Table of LLB. (Hons): 1st Semester (CBCS), III Semester (CBCS), VI semester (CBCS) and LLM-I & III semester (New), Session 2022-23.

View Detail


09 Jan 2020

Dean, Faculty of Law, UoA:

The classes of LL.B. (Hons): II, IV & VI Semester session 2019-20 will commence from 20/01/2020 at the faculty of Law, Chatham Lines campus, University of Allahabad, Prayagraj. The time-table has been displayed on the notice board of the faculty of Law, in which 75% attendance in LL.B. (Hons) classes of the students are compulsory.

एल0एल0बी0 आनर्स द्वितीय, चतुर्थ एवं छठा सेमेस्टर सत्र 2019-20 की नियमित कक्षायें 20/01/2020 से विधि संकाय, चैथम लाइन्स परिसर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज में प्रारम्भ होगी । समय सारणी विधि संकाय के सूचना पटट् पर चस्पा कर दी गयी है। एलएल0बी0 आनर्स की कक्षाओं में छात्र/छात्राओं की उपस्थित 75 प्रतिशत अनिवार्य कर दी गयी है।


03 Jan 2020

Dean, Faculty of Law, UoA:

एलएल0बी0 (आनर्स) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर सत्र 2019-20 के परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 03/01/2020 से लेकर 09/01/2020 तक दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे के मध्य अपने अपने विषयों का प्रोजेक्ट जमा कर सम्बन्धित शिक्षकों के समक्ष प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण (प्रजेन्टेशन) देने का एक अन्तिम अवसर दिया जा रहा है। तिथि समाप्ति के बाद परीक्षार्थियों का प्रोजेक्ट न ही जमा होगा और न ही प्रस्तुतीकरण लिया जायेगा।


18 Jan 2019

अधिष्ठाता, विधि विभाग, इ0वि0वि0ः

एल0एल0बी0 (आनर्स) द्वितीय, चतुर्थ एवं छठा सेमेस्टर सत्र 2018-19 के छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि अपने स्थायी निवास के थाने से अपने चरित्र का प्रमाण पत्र या प्रचलित स्टाम्प पत्र पर अपने चरित्र का शपथ पत्र दिनांक 27/01/2019 तक विधि विभाग, चैथम लाइन्स परिसर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यालय में लाकर तत्काल जमा कर दें। शपथ पत्र व स्थायी निवास के थाने का चरित्र प्रमाण पत्र नही जमा करने पर उक्त छात्र/छात्रायें माह अप्रैल 2019 में होने वाली परीक्षा से वंचित किये जा सकते है।